मैं भी किसान का बेटा हूँ और किसान की जटिल समस्याओं का निदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी:- विधान परिषद सर्वेश कुमार



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ




बेगूसराय मझौल कावर महापंचायत के किसानों ने आज तीसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे महापंचायत के सदस्य वल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू से मिलने दरभंगा स्नातक एमएलसी सर्वेश कुमार प्रमुख रूप से कावर से जुड़े किसानों के जटिल मुद्दे को लेकर बात किए। आमरण अनशन पर बैठे सदस्य अपनी प्रमुख समस्याओं को एमएलसी सर्वेश कुमार के समक्ष रखते हुए जल्द-से-जल्द किसान के महत्वपूर्ण मुद्दे का समाधान निकालने के लिए अपनी प्रमुख समस्याएँ रखी। इसी अवसर पर स्नातक एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि यह किसानों का जायज आंदोलन है। मैं भी किसान परिवार से आता हूँ और किसान की हर जटिल समस्याओं को समझता हूँ। आज किसान की चिंता प्रमुख रूप से सरकार व शासन-प्रशासन को करने की आवश्यकता है। जिसमें मैं भी एक सरकार का अंग हूँ। इसी नाते आज मैं मंझौल शताब्दी मैदान में महापंचायत के द्वारा आमरण अनशन स्थल पर पहुँचकर समस्याओं से अवगत होते हुए मैं भी किसानों के हर मुद्दे के साथ खड़ा हूँ और जल्द-से-जल्द किसान की समस्याओं का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करूँगा। आज मैं आमरण अनशन को एक सार्थक रूप से वार्ता करके जूस पिलाकर खत्म करवा रहा हूँ। मगर मेरी नैतिक जिम्मेदारी रहेगी आगे भी मैं किसान के हर समस्याओं एवं दुख-सुख में साथ खड़ा रहूँगा। महापंचायत के सदस्य विजय सिंह, शिशुपाल सिंह, शालिग्राम सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू, महेश भारती, संजीव कुमार, अंगद कुमार, अनुराग कुमार, अजय कुमार चुलबुल, प्रभात भारती ने कहा कि यह आंदोलन हम सभी किसानों के लिए बेटी-रोटी का सवाल बन गई है। हम सभी किसान कावर की समस्याओं को लेकर आगे भी विभिन्न तरह के उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इससे पहले सरकार व शासन-प्रशासन जल्द-से-जल्द किसान की जटिल समस्याओं का निदान करें, नहीं तो हम सभी किसान सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विवश होंगे। खड़गनारायण सिंह, मनोज सिंह, अनमोल शरण, लल्लू सिंह, कुमार अनिल, मुकेश कुमार एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश है। मैं किसान के हित की रक्षा करना वर्तमान सरकार व शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है, जिससे आज सरकार व प्रशासन पल्ला झाड़ते दिख रही है। हम सभी किसान आज सड़क पर बेटी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे संघर्ष का समाधान जल्द-से-जल्द सरकार सार्थक रूप से निष्कर्ष की ओर किसानों के साथ खड़ा रहकर करें एवं इस क्षेत्र के किसानों की बेटी-रोटी की चिंता सार्थक रूप से करें, नहीं तो होगी शासन-प्रशासन से आमना-सामना, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार व शासन-प्रशासन की होगी। मौके पर श्यामजी, फूकरू, अमित कुमार सिंह गप्पू, कृष्णमोहन, सोनू, अनमोल शरण, मनोज भारती, शालिग्राम सिंह, विजय सिंह, लल्लू सिंह, धीरज भारती, धीरज, रविशंकर, प्रियांशु, चुलबुल, रामबाबू सिंह, अविनाश, कन्हैया आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment