स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुढनी और मिनियारी का लिया औचक जायजा : एनसीडी, एईएस, कोल्डचेन, इमरजेंसी, प्रसव सहित अन्य विंग को देखा


Reporter/Rupesh Kumar 


मुज़फ्फरपुर : स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर से बेहतर करने को लेकर जिला स्तर के स्वास्थ्य पदाधिकारी लगातार प्रखंडों का औचक भ्रमण पर  रहे है। इसी कड़ी से शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. सतीश कुमार व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. संजीव कुमार पान्डेय ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढनी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियारी ( L1) का औचक जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कुढनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पहले कोल्डचेन, लैब, एनसीडी, इमरजेंसी, फेमली प्लानिंग कार्नर, AES वार्ड, प्रसव वार्ड आदि का जानकारी लिया। कई कामकाज को भी सराहा। तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदा डा. रीता रेणु चौधरी, चिकित्सा पदा. डा. अभिषेक सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह स्वास्थ्य प्रबंधक टप्पू गुप्ता, बीएमएनई संजीत कुमार, सहित अन्य रहे।  



अधिकारियों के दल L1 मनियारी भी पहुंच कर लिया जायजा


उक्त दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने  कुढनी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को लेकप मनियारी भी चल दिये। वहां पहुंच कर वहां के स्वास्थ व्यवस्था व काम - काज का  जायजा लिया।  इस L1 प्वाइंट पर इस माह में कुल अब तक 54 प्रसव हो चुके थे। इस कार्य को लेकर प्रसन्नता भी जताई। वही रिकार्ड किपिंग सहित अन्य कार्य को देखा। नये भवन का भी अवलोकन करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

  

Related Articles

Post a comment