

पूर्णिया से अहमदाबाद की सफर दो घंटे में कर सुखद पल बताया . क्षेत्र में आपात स्थिति में लोगों को बड़ी राहत मिली
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Sep-2025
- Views
कटिहार बरारी - विधानसभा क्षेत्र के डुमर व्यवसायी सह सजग ग्रामीण अजीत कुमार ने बताया कि पूर्णिया से फ्लाईट की जरूरत तब समझ में आई जब मैं अहमदाबाद के लिए पूर्णिया से फ्लाईट में पहली बार सफर किया लेकिन क्या मात्र दो घंटे में पूर्णिया से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा तो लगा कि इतना कम समय में मात्र 6000 की टीकट लेकर पहुंचा . काफी सुखद रहा यात्रा . जब वापसी की टिकट अहमदाबाद से पूर्णिया की 5500 की ली दो घंटा में पूर्णिया यानि ढाई घंटा मे घर में था . हवाई यात्री अजीत बताते हैं कि ट्रेन से अहमदाबाद जाने में 56 घंटा लगता है . बागडोगड़ा से फ्लाईट से अहमदाबाद जाने में बागडोगरा हवाई अडडा पहुंचने में तीन घंटा एवं उसके बाद आप की फ्लाईट मिलेगी . उन्होंने कहा कि पूर्णिया से पटना एवं दिल्ली एवं चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट अनिवार्य है इससे क्षेत्र की जनता को काफी सहुलियत होगी ।।

Post a comment