बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार बोगो सिंह ने लिखा मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Oct-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार को पत्र लिखकर जिला प्रशासन एवं निवर्तमान विधायक राजकुमार सिंह पर आरोप लगाया है कि प्रशासन से मिली भगत कर महागठबंधन समर्थित कार्यकर्ता के घर पर अवैध तरीके से छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। ताकि महागठबंधन समर्थित कार्यकर्ता व्यवीत रहे। राजद प्रत्याशी बोगो सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार को लिखे पत्र में कहा है कि डीएम समेत पूरे जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के विधायक राजकुमार सिंह से मिले हुए हैं, कभी भी यह चुनाव के दौरान धांधली या गरबारी पैदा कर सकते हैं। इसलिए जब भी महागठबंधन समर्थित कार्यकर्ता के घर पर छापामारी की जाती है तो न्यायालय से नियुक्त मजिस्ट्रेट हो और पूरी छापामारी के दौरान वीडियो ग्राफ हो ताकि निपक्ष कार्रवाई हो सके। और पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन कभी भी सत्ताधारी दल के विधायक के पक्ष में मतदान करवा सकते हे , मुख्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, 144 विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक, प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग किया है।


Post a comment