बेगुसराय में अनियंत्रित कार डीपु में घुसा ।।


 *नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*



बेगूसराय में बखरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि गढ़पुरा से बखरी की ओर जा रहे और नियंत्रित टाइटेनियम कार ने सिमरी मोर पर नरेश तांती उर्फ घंटोंल के डीपु दुकान को तोड़ते हुए सीधे घुस गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरी में तीखी मोर होने से अनियंत्रित कार ने डीपू में घुसा गाय कार में 4 से 5 लोग सवार थे,और वह सभी बराती जा रहे थे हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार के कोर चोटिल होने की सूचना नहीं दिया है। कार इतना तेजी गति में थी की बिजली पोल को तोड़ते हुए डीपू काउंटर में घुस गया,जिसके वजह से बखरी गढ़पुरा मुख्य मार्ग और क्षेत्र में बिलजी करीब आधा घंटा तक बाधित रहा,घटनास्थल पर लाइन मेंन पहुचकर तार को ठीक सही कर पुनः लाइन को चालू किया।

  

Related Articles

Post a comment