डीएम ने किया प्रखंड का औचक निरीक्षण,अनुपस्थिति मिले कई अंचल कर्मी ,गाज गिरना तय

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पूर्णिया जिलाधिकारी सुहर्ष भगत,अपर समाहर्ता के डी प्रज्वल,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन,सहित अन्य वरीय अधिकारी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए।बता दें कि पूर्णिया के डीएम सभी अधिकारियों के साथ सुबह लगभग 10:30 बजे प्रखंड मुख्यालय के अंदर आ गये ।इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ सीओ जयन्त कुमार गौतम और BDO  अमित आनंद सहित 12 कर्मचारी ही मौजूद थे।इसके अलावा सभी कर्मचारी की कुर्सियां खाली थी जिस पर डीएम सुहर्ष भगत ने नाराज दिखे बड़े शख़्त आदेश दिए ।बताते चले कि जिलाधिकारी के पहुंचते ही पूरा प्रखंड परिसर हाई सिक्योरिटी मैं तब्दील हो गया था ,निरीक्षण के दौरान अंचल में आम आदमी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।हालांकि जिलाधिकारी सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक प्रखंड परिसर में रुके थे।इस दौरान प्रखंड परिसर और अंचल परिसर में सभी अधिकारी चुस्त तंदुरुस्त और एक्शन में दिख रहे थे।बता दें कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचल के अभिलेखागार,जमीन मोटेशन, लगान निर्धारण,मानचित्र मशीन,अंचल आरटीपीएस काउंटर,अंचल कार्यालय,सभी राजस्व कर्मचारी आदि कार्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एक-एक कर सभी फाइल और कागजातों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई और कई दिशा-निर्देश भी अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व को दिया गया।जिलाधिकारी ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सभी योजनाओं से संबंधित भी जानकारी ली और विकास की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। हालांकि इस दौरान जिलाधिकारी,डीसीएलआर, एडीएम,एसडीएम सभी अधिकारी निरीक्षण को लेकर मीडिया से कुछ भी बताने से बचते रहे।सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से कुछ कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है ।

  

Related Articles

Post a comment