बेगुसराय बखरी थाना के चौकीदार वो दफादार ने लगाया काला बिल्ला

‌‌

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी थाना के दफादार वो चौकीदार डियुटी के दौरान अपने मांगों के समर्थन में बांह पर काला बिल्ला लगाकर काम किया है। चौकीदार रामलखन पासवान ने बताया कि  पूर्व से लटका हुआ एवजी आश्रित एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बहाली के समर्थन में तथा बहाली पर लगाई गई रोक के विरोध में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर फुल वर्दी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर गौरी महतो, उत्तम पासवान, उमेश साह, विशुनदेव तांती, दिनेश पासवान, कमलेश पासवान, रंजीत पासवान, संजय पासवान ,रोशन पासवान, अशोक महतो, राजाराम महतो आदि मौजूद थे। चौकीदार दफादर ने बताया कि 6 अगस्त तक प्रत्येक दिन सभी सदस्य काला बिल्ला लगाकर काम करते रहेगें।

  

Related Articles

Post a comment