बिहार STF को बड़ी सफलता मिली दो जिले के कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।




बिहार एस. टी. एफ. के विशेष टीम के द्वारा सारण जिला का

कुख्यात वांछित अपराधी रविन्द्र मांझी पे० कन्हैया मांझी सा० ताजपुर थाना जनता बाजार

जिला सारण वर्तमान पता राजेन्द्र कालेज के पिछे को नगर (सारण) थाना क्षेत्र से छापामारी

कर गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त है। इस संदर्भ में सारण नगर थाना कांड संख्या 07/16 दिनांक 06.01.2016 धारा 225 भा०द०वि० दर्ज है।वही STF को दूसरा बड़ी सफलता मिली रात्री में समकालीन अभियान के दौरान बिहार एस. टी.

एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर जिला का

कुख्यात वांछित अपराधी मो० सदरूल पे० मो० नसरुल, सा० सिपाहपुर थाना अहियापुर

जिला मुजफ्फरपुर को अहियापुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त है। इस

संदर्भ में अहियापुर थाना कांड सं0 777/17 दिनांक 20.09.17 धारा 224 / 34 भा0द0वि0

दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment