बिहार STF ने पटना पुलिस के सहयोग कुख्यात अपराधी सोमी राज को गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Jun-2023
- Views
बिहार एस. टी. एफ. के विशेष टीम के द्वारा पटना जिला
पुलिस के सहयोग से भोजपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी सोमी राज वर्मा, पे०
राजनंदन वर्मा, सा0 रतनाढ, थाना गड़हनी, जिला भोजपुर वर्तमान पता आदित्य नगर, जीरो
माईल आरा, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर को कराकाट (रोहतास ) थाना कांड संख्या
102 / 23, दिनांक 21.04.2023, धारा 392 भा0द0वि0 में पटना जिला के पत्रकार नगर थाना
क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध भोजपुर एवं रोहतास जिला के
विभिन्न थानों में लूट के कई कांड दर्ज है।
Post a comment