

Bihar Flood : मुजफ्फरपुर में बागमती नदी से हाहाकार - कई क्षेत्र जलमगण, किसान बेवस...!
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बेमौसम की बारिश बन गई आफत, मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ जैसी भयावह स्थिति होती जा रही है. वही अगर बात करें बागमती नदी की तो बागमती के जलस्तर में हो रही वृद्धि से लोगो में खौफ का माहौल बना हुआ है, इस स्थिति में औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के दर्जन गांवों में पानी फैल चुका है. कई परिवार अपना आशियाना छोर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर है. नदी की तेज बहाव की वजह से कई सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है, कई तटबंध को नुकसान पहुंचा है, कई ग्रामीण सड़कें और मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव तेज है. बता दें की बेनीबाद - औराई (रूनीसैदपुर) मार्ग पर कई जगह पानी चढ़ चुका है. इधर सुबह सुबह कटरा मोड़ केवटसा चौक(बेनीबाद) मुख्य मार्ग पर भी धीरे धीरे पानी फैलना शुरू हो गया है, जिसे व्यापारियों में भी दहशत का माहोल बना हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर पानी की तेज़ धारा बह रही है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में लोग नावों से चल रहे है. पानी ने रोज मरा की जिंदगी को पूरी तरह ठप्प कर दिया है. घरों के साथ साथ इस बार फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका है. कई प्रभावित परिवारों की माने तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की ओर से अबतक कोई मदद नहीं मिल पाई है, इसको लेकर पीड़ितों में आक्रोश का माहोल साफ झलक रहा है.
सड़कों पर तेज़ बहाव और पानी की गहराई के कारण कई स्थानों पर आवागमन लगभग ठप हो गया है. इधर राहत सामग्री पहुँचाना भी मुश्किल हो रहा है और लोग खुद किसी तरह ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे है. बढ़ते जलस्तर का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर हो सकता है. इधर मौसम विभाग ने अगले 24-48 घंटों में अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे बाढ़ और विकराल हो सकती है.
बता दें की अगर इसी तरह बागमती नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्रों में और अधिक पानी गहरा सकता है, जिसे ना सिर्फ जन जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है बल्कि इसका प्रभाव दिनचर्या में रोजी रोटी कमाने वाले लोगो पर भी पर सकता है, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों को हो सकता है, वर्तमान की स्थिति में सैंकड़ों एकड़ में फसल बर्बाद होते दिख रहे है, और अगर ऐसे ही पानी बढ़ता रहा तो किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
जिस तरह से बेमौसम बरसात और फिर नदियों के बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न हालातो से लोगो का दैनिक जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है. फसलें बर्बाद होने की कगार पर है, ऐसे में प्रभावित परिवारों को सरकार और प्रशासन से राहत की आश?.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment