

बिहार के DGP विनय कुमार ने बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए,स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर क्या कहा ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Aug-2025
- Views
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने तमाम देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस पूरी तत्परता के साथ विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में लगी हुई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे पुलिस कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी को वीरता पुरस्कार से मटोरियल सर्विस से नवाजा जा रहा है जिसकी सूची आज ही प्रकाशित की गई है ,उन्होंने कहा कि मैं मेडल प्राप्त करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में वह अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को संभालने में लगे रहेंगे। वहीं उन्होंने कल होने वाले राष्ट्रीय समारोह के बारे में बात करते हुए कहा कि कल का उत्सव राष्ट्रीय उत्सव है और इसे धूमधाम से मनाना चाहिए इस उत्सव की पूरी व्यवस्था कर ली गई है सभी लोग अपने-अपने कार्यों में लगे हुए हैं सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरा इंतजाम किया गया है।।

Post a comment