

बेगूसराय आयुर्वेद कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार में पहुंचे देश भर के आयुर्वेदिक विद्वान
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Oct-2024
- Views
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में दो विशाल सेमिनार काआयोजन किया गया । इस सेमिनार में देश भर के आयुर्वेद विद्वान लगातार दो दिनों तक आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर आपस में गहन विचार विमर्श करेंगे । राष्ट्रीय स्तर का पहला सेमिनार निजी होटल में आयोजन किया गया जिसमें पूर्ववर्ती छात्र समिति महाविद्यालय परिसर में आयोजित करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य की अध्यक्षता में आज महाविद्यालय के विद्वत परिषद की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्ति से तय किया गया कि महाविद्यालय आगामी 23 नवंबर को "आयुर्वेद होराइजन 2" के तहत "होलिस्टिक अप्रोच आफ आयुर्वेद इन प्रेजेंट एरा" विषय पर एक सेमिनार आयोजित करेगी । डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं डॉक्टर संतोष कुमार सिंह आयोजक सचिव बनाए गए हैं। इस आयोजन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर एच एच अवस्थी एवं डॉक्टर किशोर पटवर्धन अतिथि व्याख्याता के रूप में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया की स्थानीय कैप्शन होटल में आयोजित वैज्ञानिक सत्र में दिनभर आगत विद्वान वक्ता एवं स्कॉलर आपस में गंभीर विचार विमर्श करेंगे एवं आयुर्वेद की वर्तमान दशा एवं दिशा पर बात करेंगे ।डॉक्टर भानु प्रताप राय, डॉक्टर अखिलेश जायसवाल, डॉ जी पी शुक्ल ,डॉ रामसागर दास, डॉक्टर किश्वर सुल्ताना डॉक्टर शंभू कुमार ,डॉक्टर मुन्ना कुमार ,डॉ राजीव कुमार शर्मा , डॉक्टर सुल्ताना परवीन ,डॉ राम नंदन साहनी ,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ,डॉक्टर माधुरी कुमारी, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉक्टर इंदु कुमारी, दो उर्वशी कुमारी, डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा ,डॉ डॉक्टर मुकेश कुमार ,डॉ संदीप कुमार गुप्ता ,डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉ अनिल कुमार आदि बैठक शामिल थे। पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में पूर्ववर्ती छात्र समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें संरक्षक के रूप में प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने भाग लिया बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि महाविद्यालय के 75वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में "कौस्तुभ जयंती" एवं अल्युमुनी मीट का आयोजन किया जाए कौस्तुभ जयंती में 1 दिन का राष्ट्रीय "सेमिनार रोल ऑफ़ आयुर्वेद में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर्स "विषय पर किया जाए। सर्वसम्मति से डॉक्टर प्रोफेसर श्रीनिवास त्रिपाठी आयोजन समिति के अध्यक्ष, डॉ लाल कौशल कुमार आयोजन समिति के सह अध्यक्ष ,डॉक्टर अनिल कुमार आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष ,डॉ मुन्ना कुमार साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष, तथा डॉ दिलीप कुमार वर्मा आयोजन सचिव चुने गए। वैज्ञानिक सत्र में व्याख्यान देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा के प्राध्यापक डॉक्टर आशुतोष कुमार यादव को व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित करने का फैसला किया गया। बैठक में डॉक्टर विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक स्मारिका समिति का गठन किया गया। इसके संपादक मंडल में महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉक्टर जी पी शुक्ला ,डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ,डॉ आनंद मिश्रा, डॉक्टर राम नंदन साहनी ,डॉक्टर राजीव कुमार शर्मा शामिल किए गए ।साइंटिफिक सेशन के संचालन के लिए डॉक्टर शंभू कुमार ,डॉक्टर नंद कुमार साहनी, डॉ राम नंदन साहनी ,डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ,डॉक्टर माधुरी कुमारी एवं डॉ विजेंद्र कुमार का चयन किया गया। बैठक में मौजूद वरीय प्राध्यापक डॉक्टर भानु प्रताप राय एवं डॉक्टर शंभू कुमार नेृ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कौस्तुभ जयंती का आयोजन एक दुर्लभ मौका है। इसे हर हाल में गर्म जोशी के साथ संपन्न करना है ।प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बड़े धूमधाम से इस आयोजन को पूरा करना है ।मैं महाविद्यालय के सभी पूर्ववर्ती छात्रों से अपील करता हूं कि वह इस समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। समारोह के आयोजक सचिव डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ने समारोह आयोजन संबंधी रूपरेखा सदन पटल पर प्रस्तुत किया। अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार ने समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी से तन मन धन से लगने का अनुरोध किया। डॉ अनिल कुमार एवं डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सभी के सहयोग से ही संपन्न हो सकता है।

Post a comment