हसनपुर प्रखंड प्रमुख के पद पर अंजू देवी हुई निर्वाचित, निवर्तमान प्रमुख सहित तीन रहे अनुपस्थित

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड प्रमुख के पद पर परिदह की पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी ने जीत दर्ज किया है। निर्वाची पदाधिकारी सह रोसड़ा एसडीएम आकाश चौधरी ने अंजू देवी के प्रमुख पद पर जीत की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया। 28 पंचायत समिति सदस्यों में से 25 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के दौरान सदन में उपस्थित रहे। वहीं निवर्तमान प्रमुख विश्वनाथ तांती, अरविंद यादव और हरेराम साह अनुपस्थित रहे। निर्वाचन प्रक्रिया शुरू  होने के बाद अंजू देवी और अमरजीत पासवान ने प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद मत विभाजन किया गया जिसमें अंजू देवी के पक्ष में 20 जबकि अमरजीत पासवान के पक्ष में पांच मत पड़े। जिससे अंजू देवी को निर्वाचित घोषित करते हुए पद और  गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, अर्चना कुमारी, शिमा भारती, मंजू बाला , दीपक कुमार, किशन कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment