हसनपुर थाना क्षेत्र की है एसटीएफ के हत्थे चढ़ी अंजली, सखवा पंचायत के पूर्व मुखिया की है पुत्री


समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित हीरा ज्वेलर्स से 6 दिसंबर 2022 काे एक करोड़ के जेवर की लूट के मामले में एसटीएफ ने पटना से अंजली (22 वर्ष) नामक लड़की को गिरफ्तार किया। वह समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के धबोलिया गांव की रहने वाली है। उसके पिता कारी साह सखवा पंचायत के पूर्व मुखिया हैं। वह जून 2021 में गांव के ही मिथिलेश कुमार उर्फ लालू की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। इस हत्याकांड में अंजली की मां, भाई संजय, मंजय, कृष्ण कुमार आदि को भी जेल जाना पड़ा था।


रोसड़ा उपकारा में थी बंद, वहीं कृष्णा नामक कुख्यात से की दोस्ती :


अंजली गत वर्ष नवंबर तक रोसड़ा उपकारा में बंद थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान अंजली की नजदीकी जेल में बंद दूसरे जिले के कृष्णा नामक अपराधी से बढ़ी। दोनों ने मिलकर बाहर निकलने के बाद लूट के लिए गैंग तैयार किया। अंजली नवंबर 2022 में जेल से निकली थी। 3 दिसंबर को लूट की घटना को अंजाम दिया। अपने 7 मित्रों के साथ अंजली लूट के लिए पहुंची थी। इस मामले में चेरिया बरियारपुर और समस्तीपुर के बहादुरपुर में हुई गिरफ्तारी के बाद उसकी पहचान उजागर हो गई। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने मित्रों के साथ नेपाल भाग गई थी। कुछ दिन नेपाल में रहने के बाद कोलकाता चली गई। बाद में बेगूसराय में अपना ठिकाना बनाया, ताकि उसका घर आना-जाना हो सके। इधर एसटीएफ के बढ़ रहे दबाव को देखते हुए पटना पहुंच गई।

हीरा ज्वेलर्स से लूट की घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव से एक स्वर्ण दुकानदार के अलावा सोना बेचने वाले और समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर से इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। ‌

  

Related Articles

Post a comment