बेगूसराय में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद ने आक्रोश मार्च निकाला गया कॉमरेड विवेका सिंह रजौरा के आवासीय परिसर से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए एस, एच 55 हरदिया पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ समाप्ति की घोषणा की गई l अंचल मंत्री कॉमरेड चंद्र मोहन साह अकेला की अध्यक्षता में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि चमथा नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या पूरे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है lस्थानीय पुलिस प्रशासन का अपराधी के साथ गठजोड़ की बात सामने आ रही है जो अचंभित करने वाली है l इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए l इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए तमाम दोषी अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिलाने की हम मांग करते हैं l बढ़ते अपराध पर अगर रोक नहीं लगाई गई तो हम संघर्षों को और तेज करेंगे l कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा जिला परिषद सदस्य कॉमरेड इंद्रदेव कुमार,श्याम बहादुर सिंह, कुशमहौत पंचायत के मुखिया कॉमरेड पवन सदा,बहदरपुर पंचायत के मुखिया कॉमरेड सुरेंद्र पासवान,पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड सुनील कुमार, पूर्व मुखिया कॉमरेड चंद्रशेखर भगत, मोहम्मद निहाल उद्दीन, योगेश्वर पासवान, डॉ केदार भारती, विमल शाह ,राम बहादुर राय, तेजो पासवान, अरुण कुमार, राम शंकर ठाकुर, रविंद्र पासवान, प्रमोद कुमार यादव भी भाग लिया l

  

Related Articles

Post a comment