भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जवान को रौंदा,मौत


पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम


संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकोल मोड़ स्थित गैस एजेंसी के समीप बुधवार की सुबह घटी घटना


आरा। भोजपुर जिले के सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकोल मोड स्थित गैस एजेंसी के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक जवान को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से उक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी स्व.चितरंजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह है। वह बिहार पुलिस में जवान के रूप में कार्यरत थे। वह वर्तमान में पटना मुख्यालय आईजी राकेश राठी के 12वीं बॉडीगार्ड थे। इधर मृतक के मामा बलिंदर सिंह ने बताया कि वह पटना मुख्यालय आईजी के बॉडीगार्ड थे एवं वह अपने पूरे परिवार के साथ पटना में ही रहते थे। वह दो दिन का कैजुअल लीव लेकर अपनी मां का दवा लेकर बाइक से आज सुबह गांव आ रहे थे। उसी दौरान तीर्थकोल गांव स्थित गैस एजेंसी के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।बताया जाता है कि मृतक की नौकरी वर्ष 2010 में 30 दिसंबर को हुई थी और उन्होंने पटना जिला में ही मुख्यालय में ज्वाइन किया था। इसके बाद वह कुछ वर्ष पटना जिला स्थित बेऊर जेल के जेलर के बॉडीगार्ड के रूप में भी कार्य किया था। इसके बाद वह वर्तमान में पटना के मुख्यालय राकेश राठी के 12वीं बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत है। मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां विमला देवी,पत्नी रेखा देवी व दो पुत्र अनिकेत सिंह एवं आदर्श सिंह है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां विमला देवी,पत्नी रेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  

Related Articles

Post a comment