दशम पातशाही की 359 वां प्रकाश पर्व को तीन दिवसीय अखंड पाठ आरंभ हुआ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के  कोढ़ा प्रखंड अन्त र्गत श्री गुरुनानक ऐतिहासिक गुरुद्वारा बिसनपुर महेशवा में सिखों के दशम पिता श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359 वां प्रकाश पर्व को तीन दिवसीय 2 , 3, 4 जनवरी को लेकर  शुक्रवार को श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का  अखंड पाठ हेड ग्रंथी भाई गुरुपाल सिंह ने अरदास कर आरंभ कराया . गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान अमरजीत सिंह , महासचिव दारा सिंह , उपप्रधान शोभा सिंह , उपसचिव उपेन्द्र सिंह , खजांची सतनाम सिंह , सदस्य बसंत सिंह , जगजीत सिंह , सतनाम सिंह , अमरजीत सिंह , हरदीप सिंह व छोटू सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के अंतिम दिन रविवार को जगादरी के राज्ञी जत्था भाई सुबेग सिंह गौतम के द्वारा गुरूवाणी का श्रवण कराया जायेगा . तीन दिवसीय कार्यक्रम मे कोढ़ा विधायक कविता पासवान , कटिहार एमएलसी असोक अग्रवाल , बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा एवं गुरुद्वारा प्रबंधक चेयरमैन सूरत सिंह नलवा सहित इलाके के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक एवं संगतों की श्रद्धा उमड़ेगी . प्रबंधक कमिटि ने सर्वसाध संगतों से गुरुपर्व में शामिल होने की अपील की है.

  

Related Articles

Post a comment