बरारी में प्रियंका गांधी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, कहा – बिहार की धरती देश की दिशा तय करेगी ।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा मुख्यालय में देश की शीर्ष कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की भगवती मंदिर हाट मेला मैदान में जनसभा में उमड़ा जनसैलाब। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी के जनसभा स्थल पर हेलिकॉप्टर के उतरते ही “प्रियंका गांधी जिंदाबाद” के नारों से मैदान गूंज उठा।
अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की धरती हमेशा देश की दिशा तय करती रही है। बीस वर्षों से एनडीए सरकार ने उद्योग-धंधों को बर्बाद कर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की बड़ी समस्या पैदा की है। पति को रोज़गार की तलाश में परिवार छोड़कर प्रदेश जाना पड़ता है, और घर की महिलाओं को सारी परेशानियों का अकेले सामना करना पड़ता है। लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की इस पावन धरती ने देश को सींचा है। किसानों के आंदोलन से प्रेरित होकर महात्मा गांधी हजारों मील दूर से बिहार आए थे और अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में कूद पड़े थे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो दस हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वह ले लें लेकिन वोट महागठबंधन को दें। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो जीविका दीदी को बीस हजार मासिक, प्रत्येक महिला को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह, दिव्यांग पेंशन तीन हजार, वृद्धा पेंशन पंद्रह सौ, और जिनके पास जमीन या आवास नहीं है, उन्हें घर और जमीन दी जाएगी।
महिलाओं को दो लाख रुपये रोजगार सहायता के रूप में दिए जाएंगे, जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है उन्हें एक नौकरी दी जाएगी। पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई होगी और आरक्षण को बढ़ाया जाएगा। गरीबों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली और सम्मानजनक जीवन देने का वादा किया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बरारी विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम मेहनती, कर्मठ और जुझारू युवा हैं। एक नंबर बटन “हाथ” छाप पर दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा में सांसद तारिक अनवर, विधायक अम्बा प्रसाद, राज्यसभा सांसद नरेश यादव, पूर्व मंत्री मंसूर आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व महागठबंधन नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा समाप्ति के बाद घंटों तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। प्रशासन ने वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत की।


Post a comment