

Voter Adhikar Yatra : मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी का जनसभा, प्रियंका और स्टालिन भी होंगे शामिल
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : राहुल गांधी दरभंगा से सीधे मुजफ्फरपुर आएंगे. जहा गायघाट के जारंग हाईस्कूल मैदान में जनसभा के बाद वे गायघाट स्थित बेरुआ बुनियादी विद्यालय में बने ठहराव स्थल पर भोजन करेंगे। इसके बाद उनका काफिला बोचहा एनएच-57 होते हुए बखरी चौक, जीरो माइल और मेडिकल चौराहे तक रोड शो करेगा.
वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र स्थित जारंग हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद रहेंगे।
जनसभा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। राजद, कांग्रेस, सीपीएम और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है.
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, राहुल गांधी दरभंगा से सीधे मुजफ्फरपुर आएंगे। जनसभा के बाद वे गायघाट स्थित बेरुआ बुनियादी विद्यालय में बने ठहराव स्थल पर भोजन करेंगे। इसके बाद उनका काफिला बोचहा एनएच-57 होते हुए बखरी चौक, जीरो माइल और मेडिकल चौराहे तक रोड शो करेगा। फिर उनका काफिला रामपुर हरि, कोरलहिया से होकर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर पहुंचेगा.
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश नेता मयंक कुमार मुन्ना ने बताया कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, कृपाशंकर शाही, डॉ. गौरव वर्मा सहित कई नेता लगातार कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी के साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वाम दलों के कई नेता और महागठबंधन के अन्य पदाधिकारी भी मंच साझा करेंगे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment