वोटर अधिकार यात्रा के बीच बेनीबाद में निकाली गई कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर : गणेश चतुर्थी की आज से शुरुआत हो गई, जगह जगह गणपति बाप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है, वही गायघाट के केवटसा में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की शुरुआत की गई. इसको लेकर पहले दिन श्री श्री 108 नवयुवक गणपति पूजा समिति के द्वारा केवटसा ब्रह्मस्थान के प्रागंन से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे लगभग 201 कुमारी कन्या ने भाग लिया. 


बता दें की यह कलश यात्रा केवटसा ब्रह्मस्थान के प्रागंन से होते हुए बाबा विशाल नाथ मंदिर होते हुए बेनीबाद अंकुश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में कलश भरा गया. वही पूजा के मुख्य कार्यकर्ता में शंकर कुमार, मनीष कुमार, शिवम कुमार, सुभाष, सूरज, कश्यप, विष्णु, सूरज मंडल, शिव शंकर, विकास, मनीष और मौके पर केवटसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित थे, एवं समस्त नवयुवक पूजा समिति मौजुद रहे.


बता दें की आज ही मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी का जनसभा था. जो की दरभंगा से चलकर मुजफ्फरपुर के गायघाट के जारंग हाईस्कूल मैदान में लोकसभा नेता राहुल गांधी का SIR के खिलाफ जनसभा था. जिसमे बिहार के विपक्ष ने नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु सीएम, मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई बड़े चेहरे ने शिरकत किया, जिसको लेकर NH पर पूरी तरह कार्यकर्ताओं का जन सैलाब था, इसी बीच गायघाट के केवटसा के कलश यात्रा निकाली गई, जिसको देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस और स्थानिये थाना बेनीबाद पुलिस विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांति पूर्ण रूप से कलश शोभा यात्रा को सम्पन्न कराया!.


ब्यूरो प्रमुख/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment