

पटना पुलिस ने बड़े हथियार सप्लायर और सोशल मीडिया पर भोकाल टाइट करने वाले महाकाल गैंग को धर लिया है
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Aug-2025
- Views
पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में इन दिनों एक महाकाल गैंग काफी एक्टिव है जिस गैंग के सदस्य अवैध रूप से हथियारों की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहा है साथ ही इस गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर हथियारों केवस्थ रिल्स बना समाज में भय फैलाने और दबदबा कायम करते हैं।इनके पास से छापेमारी में रायफल ,रिवॉल्वर 340 जिंदा कारतूस,5 लाख 74 सौ नकद रुपए,9 मोबाइल इत्यादि की बरामदगी हुई है।
सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व मनेर ,बिहटा , IIT अम्हारा थानाध्यक्ष के साथ डीआइयू एवं अन्य ने छापेमारी की जिस क्रम में महाकाल गैंग के सदस्यों हरेराम सिंह,विनीत कुमार, को भारी मात्रा में हथियार , कारतूस और नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।गौरतलब हो कि इस गैंग के सदस्यों सोनू कुमार ,समिति कुमार निरंजन कुमार एवं अभिषेक कुमार को बिहटा थाना से पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।।

Post a comment