राष्ट्रस्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कई स्कूलों में पौधारोपण किया गया




मुजफ्फरपुर : गुरुवार को राष्ट्रस्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेवा पर्व के दौरान कई स्कूलों में हजारों पौधारोपण किया गया. इस दौरान मौजूद छात्र - छात्रों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई, ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर जोर दिया गया.


बताया गया की जिले के साहेबगंज वन प्रक्षेत्र साहेबगंज अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें पारू हाई स्कूल पारू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीपुर , उच्च विद्यालय विरहीमा मोतीपुर, A G A P E मिशन स्कूल कदम चौक मोतीपुर में पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुल 1550 पौधे लगाए गए. इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी साहेबगंज सियाशरण सिंह के साथ वनपाल स्मिता कुमारी वनरक्षी नितिन चंद्रा के साथ तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक समाज एवं छात्र छात्राओं ने भाग लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment