विधायक विजय खेमका ने गरीब व फुटपाथी दुकानदारों के हित में जिला पदाधिकारी को दिए निर्देश

पूर्णिया


शहर के गरीब भूमिहीन एवं फुटपाथी दुकानदारों की गुहार पर विधायक विजय खेमका ने जिला पदाधिकारी को फोन कर स्पष्ट कहा है कि अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम व ईस्ट ब्लॉक क्षेत्र में किसी भी गरीब या फुटपाथी दुकानदार पर बल प्रयोग कर जबरन हटाने की कार्रवाई न की जाए।


विधायक ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी हाईवे को जाम मुक्त करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को स्थायी समाधान की दिशा में विशेष रूप से काम करना होगा।


उन्होंने बताया कि अब आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है और प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बन चुकी है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए वेंडिंग जोन की दुकानों का आबंटन एक सप्ताह के भीतर सभी फुटपाथी दुकानदारों को नगर आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें स्थायी दुकान मिल सके।


विधायक खेमका ने कहा कि विकसित पूर्णिया बनाने के संकल्प में महिला, पुरुष, छात्र, नौजवान, व्यवसायी, फुटपाथी, श्रमिक, किसान, कर्मचारी, पत्रकार, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने सभी शहरवासियों व फुटपाथी दुकानदारों से स्वच्छ, सुंदर और जाम-मुक्त पूर्णिया के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करने की अपील की।


अंत में उन्होंने पूर्णिया एवं बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रिमंडल और जनता-जनार्दन को नमन किया और निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया।

  

Related Articles

Post a comment