की आर्शीवाद यात्रा में चल रही थॉर गाड़ी ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
विधायक हो रहा उपचार . थार गाड़ी न० बीआर- 11बी ए- 4141दुघर्टना कर हुआ फरार . नशे में था चालक
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में विधायक विजय सिंह की धन्यवाद आर्शीवाद यात्रा के काफीले में चल रही थॉर गाड़ी न० बी०आर० 11 बी० ए० 41 41 ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर से बाईक सवार सड़क पर गिर पड़ा . उसे मदद करने के बजाय थॉर गाड़ी चालक लेकर फरार हो गया . भण्डारतल गाँव निवासी घायल बाईक सवार गुरुपाल सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर से बरारी हाट घुसा कि नशे में धुत्त थॉर गाड़ी चालक ने रॉग साईड से आकर बाईक में ठोकर मारकर फरार हो गया . सड़क पर गिरने से पैर का मांस हडडी तक जख्मी हो गया . मेरे पीछे बच्चा था वह भी फेका गया . विधायक का धन्यवाद यात्रा घुमता रहा लेकिन घायल की चिंता नही की . जान पहचान के लोगों ने मुझे बरारी अस्पताल पहुंचा वहाँ सभी परिजन पहुंचे . पूर्व प्रमुख नीलम कौर व भण्डार तल गुरुद्वारा प्रधान सह भाजपा नेता अमरजीत सिंह के परिवार के सदस्य है गुरुपाल सिंह . रात्री में प्राथमिक उपचार किया गया . बेहतर उपचार के हायर सेन्टर जाने की सलाह डाक्टर ने दी है . वहीं लोगों ने ऐसे उपद्रवी एवं नशाकर वाहन चलाने और धन्यवाद यात्रा निकालकर जनता को जख्मी कर फरार होने की चर्चा आम है . सभी ने इसे गलत ठहराया . अमरजीत सिंह ने कहा कि मानवता को तार तार किया जा रहा है . कमसे कम विधायक जी को संज्ञान लेना चाहिये . सभ्य समाज रहते है ।।


Post a comment