हुसैना गाँव में किसान सरदार टेक नारायण सिंह को दी गई अंतिम अरदास व श्रद्धांजलि

सुधारा हुआ टेक्स्ट (बिना कुछ एक्स्ट्रा जोड़े):

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

सरल समाजसेवी सह किसान टेक नारायण सिंह का अंतिम अरदास हुसैना गाँव में दी गई श्रद्धांजलि। हुसैना गुरुद्वारा महासचिव व प्रत्येक न्यूज पत्रकार के पिता तथा प्रभात खबर पत्रकार के ससुर को दी गई श्रद्धांजलि।


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अंतर्गत उत्तरी भण्डारतल पंचायत के हुसैना गाँव के सरल स्वभाव के धनी किसान सरदार टेक नारायण सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुतेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा हुसैना के महासचिव सरदार सुमेर सिंह, सरदार श्याम सिंह, गुहाटी गुरुद्वारा के ग्रंथी सरदार भगत सिंह, धुबड़ी गुरुद्वारा के ग्रंथी अकवाल सिंह, मंजीत कौर, प्रत्येक न्यूज पत्रकार नीलम कौर के पिता व प्रभात खबर पत्रकार हरजीत सिंह सोडी के ससुर स्व. सरदार टेक नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा रविवार को निज निवास हुसैना गाँव में अखंड पाठ समाप्ति उपरांत किशनगंज के राज्ञी जत्था द्वारा शबद कीर्तन के बाद श्रद्धांजलि अरदास कर दिन के दो बजे की गई।


सिख समाज के सबसे बुजुर्ग 95 वर्षीय टेक नारायण सिंह का जीवन सादगी एवं सरल स्वभाव के साथ गाँव की सोंधी मिट्टी में सामाजिक परिवेश में बीता। उनके निधन पर सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, सेंट्रल सिख सोसायटी, सांसद तारिक अनवर, विधायक विजय सिंह, कविता पासवान, निशा सिंह, दुलाल चन्द्र गोस्वामी, संगीता देवी, तारकिशोर प्रसाद, तौकीर आलम, मुख्य पार्षद बबीता यादव, नीरज कश्यप, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, मुखिया नवल किशोर कौशिक, इब्राहिम, सरपंच सरदार अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, सत्येंद्र कुमार, अजय भारती, जीतन यादव आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

  

Related Articles

Post a comment