डीजे देने वालों पर होगी कार्रवाई . गलत पोस्ट किया तो सख्ती से निपटा जायेगा . पूजा पंडाल व कार्यक्रम को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा .
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी थाना के प्रांगण में बीडीओ किशोर कुणाल एवं थानाध्यक्ष सुमेश कुमार एवं सेमापुर ओपी में सीओ मनीष कुमार व ओपीध्यक्ष राम शंकर कुमार के संयोजन में आयोजित दुर्गापूजा शांति समिति की बैठक में अष्ठमी , नवमी एवं दशमी को बरारी हाट भगवती मंदिर में अपार भीड़ एवं गंगा दार्जलिंग सड़क पर जात की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों ने बताया कि सड़कों पर सजती है दुकाने एवं बाईक और टोटो व ठेला का सड़क पर लगने से आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है . शांति समिति की बैठक में अपनी बात रखते हुए लोगो ने कहा बरारी हाट पर फूलवरिया रोड एवं डुमर रोड को दोनों ओर अतिक्रमण खाली कराया जाय ताकि आमजनों को आवागमन में परेशानी ना हो . विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ , सीओ एवं थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सड़को को किसी भी प्रकार से बरारी हाट एवं सेमापुर बाजार , कालिकापुर बाजार पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों को सूचना दी जायेगी उसके बाद भी सड़क किनारे अतिक्रमण करने पर सख्ती से निप्टा जायेगा . क्योंकि आमजनता एवं आपातकालीन सेवा के आवागमन में परेशानी को कतइ बर्दास नही किया जायेगा . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बैठक में बताया कि दुर्गापूजा एवं सास्कृतिक कार्यक्रम या मेला का लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा . लाईसेंस नही लेने वालों पर विधि सवंत कार्रवाई की जायेगी . किसी भी प्रकार का गलत पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी . पूजा समिति एवं मेला मालिक को फोटोयुक्त आवेदन देना अनिवार्य होगा साथ हीं पदनाम के साथ मोबाईल नम्बर भी देना है . पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा . डीजे साउण्ड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा . यदि किसी टेंट वालों ने पूजा पंडाल या विसर्जन में डीजे साउण्ड दिया तो कानूनी कार्रवाई के हकदार होंगे . लाईसेंस फार्म एवं आवेदन में प्रतिमा विसर्जन रूट एवं समय को दर्शाना अनिवार्य होगा . टोटो ऑटो एवं वाईक गलत पार्किंग करने पर चालान काटा जायेगा . प्रशासन की शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी . पूजा , मेला कमिटि अपने कार्यकर्ता को फोटोयुक्त पहचान पत्र से लैस रखे ताकि शरारती एवं हुड़दंगी तत्वों की पहचान में व्यवधान ना हो . शांति समिति की बैठक में अमरेन्द्र सिंह संजू , राजीव भारती , अमरजीत सिंह , सरपंच सत्येन्द्र कुमार , अर्चना सिंह , धनजीत यादव , जीतन यादव , सुजीत चौधरी , मुखिया नवल किशोर कौशिक , सरपंच अमीत यादव , संतोष सिंह , पंकज यादव , देवेन्द्र प्रसाद यादव , संजय कुमार सिंह , शांति जयसवाल , पप्पू यादव , गयाराम , पूर्व मुखिया मतिउर रहमान , बकरुदीन अंसारी सहित पुलिस अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे .


Post a comment