सँघर्ष की हुई जीत ,एन्ड सेमेस्टर की परीक्षा कॉपी को दिखाने हेतु विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश


महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के एंड सेमेस्टर की कॉपी दिखाने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत छात्रों के आंदोलन को बड़ी सफलता मिली हैं ,इस बाबत सीएसआईटी के अधिष्ठाता प्रो विकास पारिक ने मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा को सभी विद्यार्थियों के एंड सेमेस्टर की कॉपी दिखाने हेतु निर्देशित किया है , इससे पूर्व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के 14.10.1 और 14.10.02 के तहत एंड सेमेस्टर की कॉपी दिखाने की मांग की थी जिसको धता बताते हुए मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी झा ने बिना कॉपी दिखाये ही परीक्षा नियंत्रक से साठ-गाँठ कर रिजल्ट परीक्षा विभाग को भेज दिया ,जिसपर आपत्ति जताते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश अस्थाना ने अधिष्ठाता सीएसआईटी से लिखित शिकायत की थी ,इसके उपरांत कल जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक के के उपाध्याय का घेराव किया था ,मामला गर्म होते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए डीन सीएसआईटी को विभागाध्यक्ष डॉ झा के छात्र विरोधी कदम पर रोक लगाने की सलाह दी थी ,विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में उठाये गये इस कदम के लिए जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश, रिजस्टार सचिदानंद सिंह व डीन प्रो विकास पारीक को विधार्थी हित के लिए त्वरित कदम उठाने पर धन्यवाद दिया ।आन्दोलन में मुख्य रूप से जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, सचिव राहुल कुमार, महासचिव अरुणा कुमारी , विशाल कुमार आदि मुख्य रूप से थे।

  

Related Articles

Post a comment