बक्सर में इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रथम पाली का प्रश्नपत्र वायरल मामला निकला अफवाह।

रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।

दिनांक -  01.02.2023


बक्सर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 केंद्रों पर आज से शुरू है, 27 केंद्रों पर कुल 22658 छात्र छात्राए दे रहे है परीक्षा, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसके तहत  सभी परीक्षा केंद्रों पर सिसिटिवी कैमरों के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है। इसी बीच प्रथम पाली में चल रहे मैथ का पेपर  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरह होने का अफवाह फैलने लगा। जिसके संबंध में  जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने इस बात को इनकार करते हुए कहा की प्रश्न पत्र वायरल नही  हुआ है, हम इसकी पुष्टि नही करेंते। 


हालांकि जब प्रथम पाली का परीक्षा खत्म होने के बाद जब इस सीरीज के पेपर से वायरल पेपर का मिलान किया गया तो पेपर का मिलान नही होने से ये बात पूरी तरह से अफवाह निकली।

  

Related Articles

Post a comment