पीएमअमृत भारत स्टेशन योजना से काढागोला में नये स्टेशन भवन कार्य हुआ तेज . यात्री सुविधा से सुसज्जित होगा स्टेशन भवन
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नील कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का काढागोला रेलवे स्टेशन नये भवन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है . अमृत भारत स्टेशन योजना से करोड़ों की लागत से काढागोला रेलवे स्टेशन के नये भवन निर्माण कार्य को देखने स्थानीय लोगों ने भ्रमण किया . स्टेशन भवन का कार्य काफी गुणवत्ता के साथ इंजीनियर द्वारा बारीकी से देखते हुए कराया जा रहा है . स्टेशन भवन लम्बी चौड़ी भूभाग में ग्राउण्ड फ्लोर तैयार कर फर्स्ट फ्लोर की ढलाई की तैयारी की जा रही है . जिसमें रेलवे का रेस्टोरेंट भी होगा . सेकेण्ड फ्लोर में यात्री हेतु विश्रामालय का निर्माण कराया जायेगा . ग्राउण्ड फ्लोर में डीलक्स शौचालय , आरपीएफ कार्यालय , टिकट एवं आरक्षण बुकिंग काउण्टर , ट्रेन पूछताछ केन्द्र , बीच हॉल में यात्री के लिए खुला जगह , विशाल पोर्टिको का निर्माण कराया जा रहा जहाँ से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे यात्री . स्टेशन भवन को सुरुज्जित बनाने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है . रेस्टोरेंट एवं वेटिंक रुम तक जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी की जा रही है . प्रखंड वासी एवं रेल यात्री के लिए नया स्टेशन आकर्षण का केन्द्र होगा जब यह पूरी तरह तैयार हो जायेगा ।।


Post a comment