पटना पुलिस के दारोगा को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Nov-2024
- Views
पटना राजधानी से बहुत बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे की राम कृष्ण नगर थाना के ASI अरुण यादव सिविल में पहुंची एक मामले की जांच करने।उसी दर्बियान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल।वही बताया जाता है कि यह विवाद गाड़ी टकराने के विवाद को सुलझाने पहुंची राम कृष्णा नगर थाना पुलिस के ASI अरुण कुमार भीड़ के हत्थे चढ़ गए।भीड़ ने जमकर ऑन द स्पॉट कर दी पिटाई ।वही मामले का वीडियो वायरल की पुष्टि करते हुए सदर DSP 2 सत्यकाम ने बताया कि मामले में दर्ज कर 5 को हिरासत में लिया गया है दोषियों पर करवाई जारी है।।
Post a comment