बेगूसराय तेघड़ा दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस, मौके पर बच्चों को दिया संदेश


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगूसराय तेघड़ा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीचर्स डे के मौके पर धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने टीचर्स डे पर सभी बच्चों को जानकारी दिया की शिक्षक जयंती  पर बच्चों को  उनके मार्ग पर चलने की  ज्ञान दिए टीचर्स डे पर विद्यालय में चार हाउस में बांटा गया था गोदावरी हाउस कृष्ण हाउस कावेरी हाउस नर्मदा हाउस बच्चों ने अपने क्लास में अच्छे-अच्छे रंगोली बनाई और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मानचित्र पर पुष्प माला अर्पित किए, रंगोली का कार्यक्रम किया गया था जिसमें प्रथम स्थान गंगा हाउस किया गया दूसरा कृष्णा हाउस थर्ड स्थान रहा कावेरी हाउस और चौथा स्थान रहा नर्मदा हाउस विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभम कुमार ने सभी बच्चों को केक काटकर बच्चों को बांटा और हमारे देश के सेकंड राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के टीचर से राष्ट्रपति तक जाने की जो ज्ञान की जानकारी  बच्चों को दिया और मिठाई बांटे विद्यालय के टीचर निर्मल कुमार संतोष कुमार झा ऋषिकेश कुमार नेहा कुमारी शुभम कुमार एमडी अली और अर्पणा कुमारी सभी टीचर ने बच्चों को बीच केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मार्ग पर चलने की ज्ञान दिए विद्यालय की व्यवस्था और पढ़ाई की ज्ञान की माग की जानकारी रंजू कुमारी ने दिए और बच्चों के बीच गायन का कार्यक्रम करके निर्मल सर ने बच्चों को मंत्र मुक्त किया इसमें गोदावरी हाउस ने रंगोली कार्यक्रम में प्रथम स्थान लाया गोदावरी हाउस ने सेकंड स्थान लाया नर्मदा हाउस ने तीसरा स्थान लाया।

  

Related Articles

Post a comment