छात्र राजद ने परीक्षा नियंत्रण को B.lis के उत्तर पुस्तिका के पूर्णत जाँच करने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : बुधवार को छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो हैदर निज़ामी ने परीक्षा नियंत्रण को B.lis ( सत्र 2022-23 ) के उत्तर पुस्तिका के पूर्णत जाँच करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा  विश्वविद्यालय अध्यक्ष के ज्ञापन पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा के आज एकेडमिक काउंसिल का बैठक होने वाला है जिसमें इस मुद्दा को उठाया जाएगा.


विश्वविद्यालय से संबंधित बात हुई छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने कहां है यदि एक सप्ताह में रिजल्ट सुधार नहीं होता है| तो छात्र राजद विश्वविद्यालय का घेराव करेगा अभी जितने भी परीक्षा परिणाम आ रहा है  उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखा जा रहा है परीक्षा नियंत्रक को इस पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर राजा बाबू,अमरजीत, अवनीश राज, विजय कुमार, वारिस अली, वसीम खान, मोहम्मद शाहिद

  

Related Articles

Post a comment