बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर छात्र राजद नेता की पूर्णियां विश्वविद्यालय के कर्मियों से तीखी नोंकझोंक

पूर्णिया:-छात्र राजद के कार्यकर्ता चार दिन पहले पूर्णियां विश्वविद्यालय गेट के सामने विश्वविद्यालय के कर्मियों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस की मांग को लेकर धरना दिया था। कुलपति डॉ राजनाथ यादव ने कर्मियों को समय पर आने का निर्देश दिया। इसके बाद भी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। लिहाजा छात्र राजद के नेता राणा यादव और अंकुर यादव सुबह दस बजे विश्वविद्यालय पहुंचे तो पाया कि आईटी सेल के कोई भी कर्मी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इस दौरान सिर्फ प्रशांत सिंह उपस्थित थे जबकि उसकी पत्नी के साथ तीखी नोंकझोंक हुई।डीएसडब्ल्यू मरगूब आलम को भी छात्र नेता ने इसकी जानकारी दी। कुलपति तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने नोटिस जारी करते हुए सभी कर्मियों को समय पर आने का निर्देश दिया। कुलपति के निर्देश का असर दिखने लगा और आज से सभी कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे। इसके संबंध में छात्र राजद नेता राणा यादव जाप के विशाल ने कहा कि कर्मियों के समय पर नहीं आने का कारण तो उल्टे हमलोगों से उलझ पड़े। कुलपति के आदेश पर अब अमल होने लगा है।

  

Related Articles

Post a comment