समस्तीपुर : पंचायत समिति की सामान्य बैठक में विभिन्न विभागों में अनियमितता पर बहस।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Aug-2024
- Views
बिजली विभाग के जेई के द्वारा फोन नही उठाने और बैठक में नही आने पर बहस, बैठक में भाग नही लेने वालों के वेतन कटौती की मांग
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) : - प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के बाद पहली बैठक थी। इस बैठक में सदस्यों ने अंचल में दाखिल खारिज में देरी का मुद्दा उठाया। आरटीपीएस में आमलोगों को हो रहे समस्या पर भी चर्चा किया गया। अहिलवार के पंचायत समिति सदस्य किशन यादव ने सीओ कार्यालय के गेट पर बैठे होमगार्ड जवान के द्वारा सीओ से मिलने में रोकने का मुद्दा उठाया और कहा की जनप्रतिनिधियों को अंचलाधिकारी से मिलने से रोका जाता है।
बिजली विभाग के जेई बैठक से रहे अनुपस्थित :-
शासन के पंचायत समिति सदस्य तेजनारायन ठाकुर बिजली विभाग के जेई के बैठक में नही आने की बात जोर शोर से उठाया। किसानों के खेत में बिजली का खंभा नही पहुंचने, जेई के द्वारा उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों का फोन नही उठाने को लेकर नाराजगी व्यक्त किया गया। अहिलवार में एक सप्ताह से मक्के के खेत में गिरे हुए बिजली के तार को ठीक करने के लिए बिजली खंभा लगाने के लिए जेई के द्वारा पंचायत समिति सदस्य किशन यादव से पैसे की मांग का मुद्दा भी उठा। सदस्यों के द्वारा कहा गया की यदि बिजली विभाग के जेई अगले बैठक में नही आते हैं तो उनका वेतन कटौती का प्रस्ताव पारित किया जाय। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजपत्ती में किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव लिया गया।
पंचायत समिति सदस्य दीपक चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के हिसाब से भोजन नही मिलने, टी एच आर वितरण में धांधली, बच्चों को केंद्र पर पौष्टिक आहार नही मिलना, केंद्र पर वजन मशीन का नही रहना जैसे मुद्दों को उठाया। बैठक में आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ के नही आने का जनप्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान प्रस्ताव लेने को कहा गया की आंगनबाड़ी केंद्रों पर टी एच आर वितरण करने के समय पंचायत समिति सदस्य को रहने का सूचना देना है। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार ने आकांक्षी प्रखण्ड के तहत छह इंडिकेटर प्रथम तिमाही में गर्भावस्था पंजीकरण, डायबिटीज़ एवं, उच्च रक्तचाप का अधिक से अधिक जांच, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, सॉइल हेल्थ कार्ड विवरण एवं स्वयं सहायता समूह रिवाल्विंग फंड प्राप्ति 100% लक्ष्य प्राप्ति पर भी चर्चा किया। बैठक में पीएचडी, थाना , आईसीडीएस से सीडीपीओ, स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों ने नही आने पर भी बहस हुआ।
बैठक में उप प्रमुख आशा देवी , बीडीओ मनोज कुमार , बीपीआरओ नूतन कुमारी, सीओ हनी गुप्ता , बी ई ओ संगीता मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, एमओ सनोज कुमार, मुखिया गीता देवी, रामसखा राय, शंभू प्रसाद राय, राजकिशोर रावत, रणवीर पासवान, पंचायत समिति सदस्य दीपक चौधरी, शिमा भारती, किशन यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।
Post a comment