जगत कल्याण के कामना से हर अमावस्या को होता है रूद्राभिषेक : प्रभात कुमार


  

ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : साहूपोखर राम-सीता राधा-कृष्ण मंदिर स्थित सिद्धेश्वर महादेव का साहूपोखर पूजा समिति की ओर से मौनी अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ का बैर गाजर व केसौर से महाश्रृंगार किया गया।इसके पूर्व आचार्य पंडित अजय झा ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन उपरांत पंचामृत स्नान कराया उसके बाद रूद्राभिषेक कर महाश्रृंगार के उपरांत आरती कराया.


पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि जगतकल्याण के कामना से हर अमावस्या पर भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कर महाश्रृंगार किया जाता है माघ मास मे बैर का विशेष महत्व है और बैर भोलेनाथ को अतिप्रिय है इसलिए इसका श्रृंगार किया गया है.


इस दौरान सेवईत यदुनंदन भगत,पंडित राजेन्द्र जा,पंडित रमण मिश्रा,पंडित राकेश तिवारी,श्रीरंजन साहू,विवेकानंद मिश्र,तारा गुप्ता,मनीष कुमार सोनी,धीरज सिन्हा,रीता सिंह,आकाश चौधरी,उमाशंकर मिश्र,निर्मला साहू आदि मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment