बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल के युवा मोर्चा ने देश में बढ़ते महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ दिवसीय महाधरना

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय में संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर समाहरणालय दक्षिणी द्वार हड़ताली चौक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष  जगदानंद प्रसाद सिंह निर्देश एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम तहत प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई ,बेरोजगारी एवं केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के विरुद्ध तथा देश सहित बिहार में जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर बेगूसराय समाहरणालय दक्षिणी द्वार पर एक दिवसीय महा- धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा  राजद जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान एवं संचालन युवा राजद जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान ने किया। इस राज्यव्यापी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान  थे । इस महा धरना कार्यक्रम में जिला युवा राजद के जिला पदाधिकारीगण से लेकर प्रखंड से पंचायत स्तर तक युवा राजद के सभी कार्यकर्ता एवं साथी तथा पार्टी राष्ट्रीय जनता दल  के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,प्रधान महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता आम जनता राजद के विचार से  समर्पित साथी ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान ने कहा आज देश बहुत ही विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। जिस आजादी को पाने के लिए हमारे पुरखे ने अपनी जान की आहुति दी गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए हमारे पुरखे हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए आज फिर से केंद्र की गद्दी पर बैठे भाजपा सरकार के द्वारा आर्थिक गुलामी के साथ-साथ मानसिक गुलामी बनाने की षड्यंत्र रचा जा चुका है। अपने मित्र कॉर्पोरेट घराने को और अमीर बनाने के लिए देश की सारी संपत्ति को बेच दिया गया है। बेतहाशा महंगाई से देश की जनता त्राहिमाम हो चुकी है। अच्छे दिन का ख्वाब दिखाकर दिनचर्या में जो उपयोगी चीजें हैं जो लोगों की जरूरत होती है उस चीजों पर बेवजह दाम में बढ़ाकर गरीब की जेब से पैसे को लूटा जा रहा है। गरीब मजदूर किसान आज कराहराते हुए अपनी जिंदगी को जी रहे हैं। आज शिक्षा को निजी करण करके गरीब बच्चों के शिक्षा से वंचित कर दिया गया है शिक्षा के क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है यह दुर्भाग्य बात है। जब देश में जाति जनगणना की जरूरत थी केंद्र सरकार के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि मैं जाति जनगणना नहीं कहूंगा लेकिन जब बिहार के उपमुख्यमंत्री आदरणीय तेजस्वी यादव के लगातार पहल पर बिहार सरकार के द्वारा जाति जनगणना लगभग कराया जा चुका था तो एक  बड़े षड्यंत्र के द्वारा न्यायालय के माध्यम से इस जाति जनगणना को इसलिए रोका गया ताकि गरीब अपने अधिकारों के लिए वंचित रह सके असल में केंद्र सरकार नहीं चाहती है अंतिम पायदान के व्यक्ति गरीब ,मजदूर ,किसान इस जाति जनगणना के आंकड़े जब प्रदर्शित हो और समाज में बेहतर जिंदगी जीने के लिए लाभ मिल सके। आज युवा राजद ने लंबी लड़ाई के लिए जनता के अधिकार के लिए शंखनाद कर दिया है और ऐलान कर दिया है की अंतिम दम तक हम झुकने वाले नहीं है हम रुकने वाले नहीं हैं । लड़ाई जारी रहेगी इन तमाम मुद्दों को लेकर गांव स्तर तक जाएंगे गरीब , मजदूर, किसान से मिलेंगे और यकीनन आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब जरूर मिलेगा और बहुत जल्द केंद्र की गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और बिहार से दशा और दिशा तय होती है । बिहार तमाम विपक्षी एकता को एकजुट कर रहा है जिसकी शुरुआत कर्नाटक की विधानसभा चुनाव से हो चुकी है मोदी जी की जुमलेबाजी की सरकार अब चलने वाले नहीं है। वहीं विशिष्ट अतिथि मोहित यादव जिला अध्यक्ष राजद ने कहा आज युवाओं ने अंगड़ाई ले ली है और एक बेहतर शिक्षा रोजगार अधिकार के लिए युवा राजद का एक एक सिपाही राजद परिवार का एक एक सिपाही खून के अंतिम दौर तक लड़ाई लड़ने का काम करेगा 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का पूरे बिहार में सफाया होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, प्रदेश महासचिव प्रोफ़ेसर अशोक यादव, युवा राजा जिला अध्यक्ष फैजू रहमान, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान, महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो जिला के प्रधान महासचिव रामसखा महतो व्यवसाय प्रकोष्ठ राजीव कुमार बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राम विनोद यादव एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवनारायण राम, राजद नेता विद्वान अधिवक्ता अमित यादव , महावीर यादव रामबली यादव किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह मकबूल आलम युवा राजद प्रदेश महासचिव रूपेश कुमार यादव युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज साहनी सचिव सिंटू झा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार , प्रेमलता यादव महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक अरमान कुरेशी ,मुस्तहसन, हिफजुर रहमान , मोहम्मद गौसुल साहेब पासवान प्रभात कुमार बंसराज यादव रवि यादव अमर यादव सत्यम सम्राट रामानंद यादव शिवदत्त पंडित चंद्रजीत कुमार मुकेश महतो सुबोध राम गुलाब चौधरी बाल्मीकि महतो सरवन कुमार जकाउल्लाहसहित कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सहित सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे

  

Related Articles

Post a comment