पूर्णियां : प्यार की हुई जीत प्रेमी प्रेमिका की कायम रही प्रीत


पूर्णियां से मलय झा की रिपोर्ट 


फिल्मी गाना प्यार किया तो डरना क्या आपने सुना ही होगा। कहते हैं प्यार किया नहीं जाता हो जाता है। इश्क के नाव पर सवार एक आशिक के साथ जो हुआ वह सुर्खियां बटोर रहा है। दो दिलों की धड़कन और प्यार के इस खेल में काफी उतार चढ़ाव आया मगर जीत प्यार की हुई । पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला आया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे दरअसल पूर्णियां के रंगभूमि मैदान स्थित आवासीय कालोनी के रहने वाले एक युवक को कटिहार जिले के सेमापुर की रहने वाली एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत हो गई ।दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली। दोनों  एक दूजे के होने के लिए शादी के बंधन में बंधने की योजना बनाई। कहा भी जाता जाता है प्यार कोई खेल नहीं। मगर कहते हैं न प्यार करने वालों को परीक्षा भी देनी पड़ती है। कुछ ऐसे ही समस्या प्रेमी युवक के सामने उत्पन्न हो गई। प्रेमी अपनी मां का इकलौता संतान था लिहाजा मां अपने बेटे की शादी मन मुताबिक लड़की से शादी करना चाहती थी। प्रेमी के सामने यह दुविधा आ गई कि आखिर वह क्या करें कि अपनी मां की इच्छा की पूर्ति भी हो जाए और प्रेमिका को भी कोई आंच नहीं आए युवक ने अपनी मां से वादा किया कि मैं उस लड़की से शादी नहींकरूंगा लेकिन मैं पूर्णिया में भी नहीं रहूंगा मैं बाहर चला जाता हूं। इस स्थिति की जानकारी जब लड़की को हुई तो उसने एसपी के यहां फरियाद लगाई पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया इस मामला को सुलझाने में 2 से 3 दिन का वक्त लगा अंत में काफी समझाने बुझाने के उपरांत दोनों ने शादी के लिए राजी हो गए।अंततः कटिहार  के दुर्गा मंदिर में दोनों हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सात फेरे के बंधन में बंध गए शुक्रवार को नव विवाहित जोड़ा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और पैर छूकर सदस्यों का आशीर्वाद लिया केंद्र के सदस्य ने भी नव दंपति के सुखमय जीवन की कामना की इस दौरान दोनों पक्ष के लोग पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद थे सभी ने इस मामले को सुलझाने के लिए केंद्र के सदस्यों का आभार प्रकट किया एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी खुशी विदा हो गये।

  

Related Articles

Post a comment