मधुबनी-आजाद कमिटी द्वारा पुरस्कार वितरण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित,विशेष अतिथि के रूप में शाहजहां अंसारी रहे मौजूद

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के राघोनगर भौआड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजाद कमिटी द्वारा आठवां वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य का आयोजन किया गया!जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ी,महिला,पुरुष और बच्चे सभी सें कार्यक्रम स्थल खचाखच भड़ा रहा!लोगो को पैर रखने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी!


कार्यक्रम को लेकर लोगो में गजब का उत्साह देखा गया!पुरस्कार प्रतियोगिता साहित्यक एवं सांस्कृतिक कार्यकम में फजीलत उस शैख अजीजुर्रब साहब फैजी को विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मोहम्मद शाहजहां अंसारी एवं अन्य के द्वारा संयुक्त रूप सें इमाम-उल-हिंद मौलाना आजाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही मैट्रिक,इंटर, हाफिज,मौलवी,कुल 150 छात्र-छात्राओं को दस्तारबंदी किया गया।बताते चले की क्विज में प्रथम आने वाले छात्र सादान बिन अज़हरुद्दीन,द्वितीय शकुरा बिन्त शहाबुद्दीन,और तृतीय अहसन कलीम बिन कलीमुल्लाह सलफ़ी को पुरस्कार एवं ट्राफी दिया गया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मोहम्मद मोहम्मद शाहजहां अंसारी को भी आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया!मौके पर फजलुल्लाह अंसारी सलफी ने बताया की कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षों सें यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था!इसबार भव्य तरीक़े सें इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जिसकी तैयारी आयोजकों द्वारा कई दिनों सें की जा रहीं थी!कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मोहम्मद शाहजहाँ अंसारी,मौलाना फजलुल्लाह अंसारी सलफी, नूरुल ऐन सलफी,नूरुद्दीन तैमी, तमीम तैमी, हाफिज सैफुल्लाह एवं वलीउल्लाह वफा के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मोहम्मद शाहजहां अंसारी समेत कई अन्य लोगो ने संबोधित किया!

  

Related Articles

Post a comment