सीएम के समाधान यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, जिला प्रशासन सतर्क

शेखपुरा धीरज सिन्हा 

बिहार के सीएम कल यानी 7 फरवरी को शेखपुरा आने वाले है इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है डीएम दिनेश कुमार और एसपी कार्तिके शर्मा खुद स्थानीय स्तर पर मोर्चा संभाल रहे हैं, डीएम ने कहा है की क़ृषि विभाग, कल्याण विभाग और मत्स्य विभाग पर फोकस किया गया जिसे मुख्यमंत्री को दिखाया जायगा डीएम ने यह भी कहा है की पंचायत के लोगों को उनसे मिलाया जायगा इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, वही एसपी कार्तिके शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था के लिए बीएसएफ और पुलिस बल को मंगाया गया है पूरी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायगी, गौरतलव हो की कल सीएम का शेखपुरा आगमन होने जा रहा है इस बीच सीएम ग्रामीनो से सीधा संबाद करेंगे या फिर हर जगह की तरह यहाँ भी लोगों से बिना मिले निकल लेंगे देखना लाजमी होगा, बहरहाल जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है

  

Related Articles

Post a comment