पटना सिटी SP पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 15 लाख रुपए का मोबाइल वितरण किए।।



बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला सहित पटना में पुलिस द्वारा चलाए ऑपरेशन मुस्कान ने अबतक हजारों मोबाइल धारकों के चेहरे पर हंसी लौटाई है।अत्याधुनिकता के इस दौर में मोबाइल सबसे कारगर कम्युनिकेशन और जरूरत संबंधित संग्रहण के लिया माना जाता है।जिसके गुम या खो जाने पर मोबाइल धारकों को बड़ी फजीहत झेलने पड़ती है ऐसेक्म लोगो की इस मामले में मददगार पुलिस अपना एहम रोल निभा रही है और लोगों के चेहरे पर हंसी ऑपरेशन मुस्कान के जरिए लौटने का काम कर रही है इसी कड़ी में सोमवार को पटना पश्चिमी क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में मोबाइल धारकों के गुम या गायब हुए मोबाइलों की बरामदगी कर धारकों को वितरित किया है।पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र के 6 थाना क्षेत्र से लगभग 75 मोबाइल की रिकवरी की गई है जिसमें टेक्निकल सेल की टीम ने अच्छा काम किया है लगभग 15 लाख अनुमानित कीमत के मोबाइलों को इसके असल धारकों को वापस किया गया है उम्मीद से पड़े लोगों के विश्वास को कायम रखते हुए पटना पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान निरंतर चलता रहेगा।।

  

Related Articles

Post a comment