

बेगूसराय में राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से दो महिला की दर्दनाक मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय रेलवे स्टेशन के नजदीक राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से महिला दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल रेलवे स्टेशन के नजदीक माल गोदाम के पास 2 महिला रेल ट्रक पार कर रही थी उसी दौरान तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गई जिससे दोनों महिला की कटकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाली 2 महिला रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास किसी काम से गई थी इसी दौरान दोनों महिला रेल ट्रैक क्रॉस कर रही थी इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस आ गई इसके चपेट में दोनों महिला आ गई जिससे दर्दनाक मौत हो गई मृतक महिला के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों महिला के परिजन शव को उठाकर घर ले गई जहां रेल थाना पुलिस पहुंची और नगर थाना पुलिस नही पहुंची है। परिजन ने दास संस्कार में जुट गए हैं वही किसी मीडिया कर्मी को वहां परिजन नहीं जाने देते हैं।

Post a comment