मुजफ्फरपुर : जो भी बाबा के दरबार में जाते हैं वह खाली नहीं लौटे थे : संजय रजक
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : रविवार को प्रयास मंच के द्वारा राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुरानी बाजार में निशुल्क कांवरिया शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि सावन महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना माना जाता है और अपने शहर मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ का भक्तों पर अलग ही कृपा बनी रहती है जो भी बाबा के दरबार में जाते हैं वह खाली नहीं लौटे थे तभी तो सैकड़ों किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से जलबोझी कर पैदल यात्रा करके बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते है हैं जो कावंरिया पैदल यात्रा कर बाबा दरबार पहुचते है और इन कावंरिया की सेवा मानो भगवान शंकर की सेवा करना है. रविवार को मंच के द्वारा राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय में निशुल्क कावंरिया शिविर लगाया गया.शिविर में कांवरियों के लिए प्राथमिक उपचार ,बिस्किट, चॉकलेट ,लस्सी, फल शिविर लगाया गया.
कार्यक्रम में राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापिका रेनू श्रीवास्तव ,शिक्षा सेवक राजेश रजक , रिशु, धीरज, विक्रम, अंकुर, आयुष राज, शिवम,संजय रजक उपस्थित थे .
Post a comment