

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने जारी आदेश : आठवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों इतने दिनो तक रहेंगे बंद
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले में भीषण गर्मी एवं अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों एवं प्री स्कूल में आठवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जून से 18 जून तक प्रतिबंध लगाया है। वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे तक ही संचालित होगी.
जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को आदेश दिया है कि वे पूर्वाह्न 9:00 बजे के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण करना सुनिश्चित करें तथा पोषाहार वितरण के उपरांत ही केंद्र बंद किये जाएं।
जिला पदाधिकारी ने इस आशय का आदेश निर्गत करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश की प्रतिलिपि भेजते हुए सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/ रूपेश कुमार

Post a comment