मुंगेर : तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने गनैली पंचायत में पीसीसी रोड का किया उद्घाटन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



गनैली पंचायत के हारपुर गाँव में मनरेगा द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से प्रकाश मंडल घर से  दुरमट्टा रोड तक बनकर तैयार पीoसीoसी रोड का उद्घाटन तारापुर के माननीय विधायक राजीव कुमार सिंह एवं तारापुर  के प्रमुख सह मुंगेर जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष अश्वनी राज उर्फ पिंकू मेहता ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर उप प्रमुख प्रतिनिधि मनोज मंडल,बेलारी पंचायत समिति प्रतिनिधि रामोतार मांझी,पंचायत समिति सदस्य जय राम सिंह,जाप नेता करमबीर भारती एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment