मोतिहारी:घर में शास्त्र के उपलब्धता एवं पठन पाठन से परिवार में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है--पांडेय




मोतिहारी:--हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में शास्त्र पुजन कार्यक्रम का आयोजन मनोकामना मंदिर धर्मसमाज चौक पर किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फुल अक्षत चंदन से कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने शास्त्र का पुजन किया। इस अवसर पर शास्त्र के महत्व पर चर्चा करते हुए मंच के संरक्षक सदस्य मुरारी शरण पांडे ने कहा कि शास्त्र हमारे संस्कार का स्रोत है घर में शास्त्र के उपलब्धता एवं पठन पाठन से परिवार में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सुख धन से नहीं धर्म से प्राप्त होगा। आज समाज में धर्म का प्रभाव कम होने से व्यक्ति परिवार एवं समाज में विकृतियां पैदा हो रही है।चुकि धर्म का स्रोत शास्त्र है और धर्म के वातावरण के लिए समाज में शास्त्र के प्रति श्रद्धा का निर्माण हो इस हेतु हिंदू नवजागरण मंच गांव एवं शहर के मुहल्ले में शास्त्र पुजन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि हम सनातन संस्कृति के लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास वेद उपनिषद रामायण भागवत गीता जैसे शास्त्र जो पुरी मानवीय समाज को दुर्लभ ज्ञान देता है आज वेद एवं गीता पर पुरी दुनिया में शोध हो रहे हैं लेकिन हम अपने शास्त्र से विमुख हो रहें हैं। कार्यक्रम में के संचालन नगर कार्यकारी राममनोहर ने कि एवं इस अवसर पर आनंद प्रकाश केशरी,अमित कुमार,सुनील कुमार,नवल किशोर सिंह, नंद किशोर प्रसाद,अमित कुमार झा,केदार प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे।

  

Related Articles

Post a comment