मोतिहारी:चिरैया विधायक ने किया गरीब बच्ची का कन्यादान



मोतिहारी:--चिरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा बहुत ही अद्भुत कार्य किया गया इस महान् कार्य के लिए उनकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम हैं चिकित्सकों के द्वारा  विधायक को फास्टिंग ना करने की सख्त हिदायत के बावजूद भी वे पूरी दिन खाली पेट रहें क्योंकि उन्हें एक गरीब बच्ची की कन्यादान करने की जिम्मेदारी थी,पूरे विधानसभा क्षेत्र के शादी समारोह में उपस्थित हो कर सभी जगह  वर वधू को शुभकामनाएं दीं उसके बाद रात करीब 3 बजे अपने विधानसभा अंतर्गत बखरी निवासी हरिशंकर दास की पुत्री किरण कुमारी की शादी के अवसर पर कन्यादान किया उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ने बताया कि कन्यादान करना भी एक अनूठा रस्म होता है इस रस्म को निभातें हुए उनके दिल भावविभोर हो गया था,


एक पिता अपनी बेटी का पालन पोषण करता है और विवाह के दौरान अपनी बेटी के हाथ पीले करके उसके हाथ को वर के हाथ में सौंप देता है. इसके बाद वर कन्या के हाथ को पकड़कर ये संकल्प लेता है कि वो उस कन्या से जुड़ी हर जिम्मेदारी को भली भांति निभाएगा. इस रस्म को कन्यादान कहा जाता हैं.!!

  

Related Articles

Post a comment