मोतिहारी:अंतरजिला शातिर बदमास ने बवसाई पर चलाई गोली,तीन बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ जम कर किया धुनाई




मोतिहारी:--चकिया नगर परिषद क्षेत्र के रानीगंज मुहल्ला स्थित छोटा बाजार में मंगलवार की दोपहर एक मशाला व्यवसाई युवक को बदले की भावना से मारने के उद्देश्य से पहुंचे पांच युवकों ने युवक से मारपीट कर उसे गोली मारने नियत से पिस्टल से गोली चला दी लेकिन बवसाई के छिपने से वह बाल बाल बच गया। गोली चलाकर भाग रहे तीनो युवकों को ब्यवसाई व ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की एवं  पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन  पहले  हुए झगड़ा का बदला लेने के लिए पांचो युवक पहुंचे थे।  युवक में एक अनिकेत राज ने रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी लेकिन बवसाई ने छिप  गया जिससे वह बाल बाल बच गया।इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे पांच युवकों में तीन युवकों को व्यवसायियों व ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जबकि दो युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गये यूवक में दो साहेबगंज थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर मुसहरी टोला वार्ड 11 के सुधांशु कुमार दूसरा बैजनाथपुर वार्ड 23 के यश राज उर्फ गोलू मिश्रा तथा तीसरा मधुबन थाना क्षेत्र  निवासी हरीनारायणपुर गांव निवासी अनिकेत राज बताया जाता है जबकि दो भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर अपराधियों को हिरासत में ले लिया व उनसे मिले  रिवाल्वर वो एक खोखा तथा बाइक को जब्त कर लिया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। दिन दहाड़े एवं बीच बाजार में हुई इस घटना से व्यवसायियो में हड़कंप व्याप्त है।

  

Related Articles

Post a comment