

बेगूसराय बखरी में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिविरोध सभा का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 31-May-2025
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में बढते अपराध को लेकर तेली साहु समाज और व्यवसायियों पर हो रहे हमले के खिलाफ और बलिया थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल में राकेश कुमार साह के अपहरण कर निर्मम हत्या के खिलाफ बखरी प्रखंड में में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। तैलिक वैश्य संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भामाशाह विचार मंच के प्रदेश महामंत्री पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि अपराध और अपराधियों के विरूद्ध लड़ाई में राकेश ने अपनी शहादत दी है। समाज में दलित- वंचित- पिछङा और अति पिछड़े जमात की राजनीति करने के कारण दबंगों ने उनकी हत्या कर दी। दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ने वाले राकेश साह की बढती लोकप्रियता आततायियों को बर्दाश्त नहीं हुई और उनकी हत्या कर दी गयी। लोकतंत्र में दबंगई और हत्या की राजनीति का कोई स्थान नहीं है। बोले, बेगूसराय को अपराधसराय बनने नहीं दिया जायेगा। पुलिस अपना काम कर रही है। किन्तु समाज को भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ आगे आना होगा। पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साह ने कहा कि राकेश की शहादत बेकार नहीं जायेगी। नगर भाजपा अध्यक्ष कामिनी कंचन के अनुसार अपराधियों के घर पर शासन का बुलडोजर चल चुका है। उन्होंने यूपी की तर्ज पर हत्या में शामिल अपराधियों की संपत्ति नीलाम कर पीड़ित के परिजनों को मदद करने की बात कही। वहीं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके सुभाष सिंह परमार ने कहा कि पार्टी ने अपना प्रतिबद्ध कार्यकर्ता खोया है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन ने कहा कि एसपी से जिला संभल नहीं रहा है। सरकार को उनका तबादला कर देना चाहिए। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता करते हुए तैलिक वैश्य संघ के अध्यक्ष अजय साह ने कहा कि तेली साहु समाज पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में मौजूद लोंगो ने सर्वसम्मति से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने,स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा,पीड़ित परिवार की सुरक्षा व उचित मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है। महामंत्री हीरा कुमार साह के संचालन में सम्पन्न प्रतिरोध सभा को बखरी विकास समिति के सचिव राजकिशोर राज, पूर्व महामंत्री कन्हैयालाल साह,त्रिपुरारी साह,राजेश राज,अरविंद कुमार, विकास कुमार,आलोक आर्यन,भाजपा उपाध्यक्ष संतोष साह, श्रवण,रमेश कुमार साह, विक्रम कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोंगो ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

Post a comment