मधुबनी-राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला सम्मेलन होंगा ऐतिहासिक,उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेता करेंगे शिरकत


किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी नगर के चकदह-रांटी रोड में स्थित चंद्रा कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय लोक जनता दल का 06 जुलाई को होनेवाले जिला सम्मेलन को भव्य बनानें के लिए पार्टी के मधुबनी ईकाई द्वारा खास तैयारी की जा रहीं है!मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी में पार्टी का होनेवाले जिला सम्मेलन में मुख़्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कई नेता शिरकत करेंगे!इसे लेकर नगर के स्टेडियम रोड में स्थित राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई!बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद,जिला सह प्रभारी राजीव रंजन सिंह,युवा जिलाध्यक्ष अमित सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव मनोज यादव,प्रदेश महासचिव डॉक्टर संतोष कुशवाहा,प्रदेश महासचिव बैजनाथ मेहता,प्रदेश सचिव कृष्ण क़ुमार महतो,युवा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रामसागर शर्मा के साथ कई प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमिटी के नेता उपस्थित रहे!बैठक के बाद जिलाध्यक्ष रंजीत कामत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुआ बताया की 06जुलाई को पार्टी का चंद्रा कॉम्प्लेक्स में जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होंगा!जिसकी तैयारी के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक हुई है!उन्होंने बताया की जिला सम्मेलन में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेता शिरकत करेंगे!जानकारी देते हूए उन्होंने बताया की बैठक में सदस्यता अभियान,जिला में पार्टी का विस्तार,संगठन की मजबूती,संगठन में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने,जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत के साथ अन्य कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई!

  

Related Articles

Post a comment