मधुबनी-सामाजिक संगठनों के दिशा,दशा एवं भागीदारी पर परिचर्चा आयोजित

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड मे कपिलेश्वर स्थान के समीप ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार मे मिथिला कला विकास समिति द्वारा सामाजिक संगठनों के दिशा,दशा एवं भागीदारी पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसमें रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत परिचर्चा प्रारंभ किया गया!इस परिचर्चा में कई सामाजिक संगठन के साथ कई सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए!बताते चले की इस परिचर्चा मे सामाजिक संगठनों के दिशा और दशा दोनों पर बृहद रूप सें बातें की गई!जिसमें सामाजिक संगठनों की जरूरत पर सरकार का ध्यान और समाज में सामाजिक संगठनों की जरूरत दोनों पर सभी संस्थाओं ने अपनी राय प्रस्तुत किया साथ में पंचायत समिति सदस्य,बिहार पंचायती राज सदस्य और सामाजिक संगठन को एक साथ चलने की बात मिथिला कला विकास समिति के सचिव मनोज कुमार झा द्वारा बताया गया!सचिव मनोज कुमार झा ने प्रेस को बताया की समाज में जो प्रतिनिधि चुनकर आते हैं उनको भी काम करना है और जो सामाजिक संगठन है उन्हें भी उसी समाज में काम करना है और यदि दोनों का तालमेल हो तो समाज का अच्छा विकास हो सकता है श्री झा ने बताया कि सामाजिक संगठन बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं जिसमें कई सामाजिक संगठन है जिनके पास टीम है काम है लेकिन फंड के अभाव में काम पूरा नहीं हो पा रहा है उस पर सभी संस्थाओं को समाज के प्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जब आप दाता है उस समय सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर जान माल का नुकसान पठन-पाठन स्वास्थ्य तैयारी पर बहुत मेहनत करते हैं और लोगों को सुरक्षित होने करने का प्रयास करते हैं लेकिन जिस समय समाज में किसी नवीनीकरण की बात होती है तो वहां के प्रतिनिधि वहां के प्रशासन उस सामाजिक संगठन से बात तक करना पसंद नहीं करते हैं यह बहुत दुख की बात है सामाजिक संगठन समाज में हर संभव विकास का कार्य कर रही है अभी तक सरकार के साथ आपदा में बाल संरक्षण में बाल विवाह में और भी कई समस्याओं में सरकार के साथ खड़ी होकर काम करवाती है जो इस महामारी में अच्छा परिणाम देखने को मिला मंच पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने सभी सामाजिक संगठन के आए हुए प्रतिनिधियों का अभिवादन किया और इस दिशा में नहीं पहल करने की बात कहीं उन्होंने सही कामों को सही दिशा कैसे मिले उस पर चर्चा किया संस्था द्वारा मिथिला कला के कलाकारों द्वारा संस्था के कलाकारों द्वारा बनाया हुआ मिथिला पेंटिंग संस्था के कलाकारों ने भेंट किया यह जानकर उनको बहुत प्रसन्नता हुई की सामाजिक संगठन इस तरह काम को बढ़ावा देना चाहते हैं मंच पर उपस्थित कई पदाधिकारी पदाधिकारियों ने ऐसे सेमिनार और भी जगह करने की बात किया जिससे कि सरकार के काम का जो को मैं अच्छा दिशा में ले और सामाजिक संगठनों के पास अच्छा खासा काम हो इस बैठक में उपस्थित वासुदेव जी ने अपने संस्था के बारे में या कल आपके बारे में विस्तृत जानकारी भी दिए ग्रामोत्थान परिषद के सचिव श्री अनिल झा कहा इच्छाशक्ति बहुत होने के बावजूद भी पर्याप्त फंड नहीं होने के कारण काम को बौद्ध गति नहीं मिल पाती है जितना होना चाहिए श्री कमल कामत ने संयुक्त सभी का अभिवादन कर संस्था के संगठनों को और मजबूती प्रदान कर और ग्राम सभा मैं संस्थाओं को जाकर बात करने के लिए और वहां के काम को जानने के लिए प्रतिनिधियों को प्रेरित किया सेमिनार में उपस्थित नरेंद्र कुमार तारा जी विकास कुमार योगेंद्र ठाकुर गणेश कुमार दास संजीत कुमार सभी ने मिलकर सेमिनार में उपस्थित पंचायत सदस्यों को स्वागत किया! 

ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ने आए हुए प्रतिनिधियों का जमकर उत्साहवर्धक के साथ स्वागत किया! इसके साथ ही मंचासीन अतिथियों को एक मेडल स्वरूप भेंट कर गौरवान्वित किया! 

परिचर्चा कार्यक्रम मे आकाश कुमार,बृहस्पति सदाय,भोगेंद्र ठाकुर,फेकू सदा,एकनाथ झा,ललितेश्वर झा समेत कई अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!

  

Related Articles

Post a comment